मुंबई। कोरोना से तबाह महाराष्ट्र के एक और अस्पताल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। महाराष्ट्र के ठाणे में एक प्राइवेट अस्पताल में बुधवार तडक़े आग लग गई, जिसमें कम से कम चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई। ठाणे के मुंब्रा में प्राइम क्रिटिकेयर अस्पातल में यह आग सुबह 3.40 में लगी। अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाडिय़ां और पांच एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब आग लगी थी, तब अस्पताल में 26 मरीज भर्ती थे। मगर उन सभी में से 22 को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, दूसरे अस्पताल में शिफ्टिंग के वक्त चार लोगों की मौत हो गई।
थाणे के अस्पताल में आग: चार कोरोना मरीज खाक
