ममता का आरोप: नंदीग्राम में हुआ धोखा

कोलकाता। सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने चुनाव परिणाम के दूसरे दिन उन्होंने नंदीग्राम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘मेरे पास किसी ने मेसेज भेजा था कि नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर ने किसी को लिखा था कि यदि उनकी ओर से रिकाउंटिंग का आदेश दिया गया तो जान को खतरा हो सकता है। 4 घंटों तक के लिए सर्वर डाउन हो गया था। यहां तक कि गवर्नर ने भी मुझे बधाई दी थी। इसके बाद अचानक ही हर चीज बदल गई।’
यही नहीं ममता बनर्जी ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं से हिंसा न करने की अपील करते हुए कहा है कि केंद्रीय बलों और बीजेपी ने उनका उत्पीडऩ किया है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि शांति बनाए रखें और हिंसा में शामिल न हों। हम जानते हैं कि बीजेपी और केंद्रीय बलों ने हमारा बहुत उत्पीडऩ किया है। लेकिन हमें शांति बनाए रखना है। फिलहाल हमें कोरोना वायरस से लडऩा है।’ इसके साथ ही ममता बनर्जी ने चुनाव जीतने के अगले ही दिन राज्य के सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करने का ऐलान किया है ताकि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा सके।