ममता मोदी पर बरसीं: 6 महीने कुछ काम नहीं किया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसी। उन्होंने आज बंगाल विधानसभा में कहा कि केंद्र ने पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया, मंत्री पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के इरादे से रोजाना बंगाल आए।
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए एक वैक्सीन कार्यक्रम बनाने की भी मांग की। उन्होंने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा, ”केंद्र सरकार के लिए 30,000 करोड़ रुपये कुछ भी नहीं है… पूरे देश में एक वैक्सीन कार्यक्रम होना चाहिए।”