पीएम मोदी ने सीएम उद्धव से लिया राज्य का हाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री हर दिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर वहां की कोविड-19 की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सीएमओ के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में कोविड -19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की। उन्होंने स्थिति की जानकारी ली और संक्रमण की दूसरी लहर का मुकाबला करते हुए महाराष्ट्र के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयारियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने महाराष्ट्र को और ऑक्सीजन की आपूति का भी अनुरोध किया।