अमेठी। यूपी के अमेठी में कोरोना को लेकर लगाये लॉकडाउन और प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं मगर इसको देखने वाला कोई नहीं है। जानकारी के अनुसार अमेठी के मुसाफिरखाना कस्बे में दिनभर सडक़ पर मजमा लगा रहता है और दुकानें भी खुलीं रहती हैं। भीड़ का आलम यह है कि अक्सर जाम तक लग जाता है। अगर बात करें कोरोना प्रोटोकाल की तो यहां इसको कोई जानता ही नहीं है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही केे कारण यहां कोरोना मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं और मौतें भी हो रही हैं। वहीं जिला प्रशासन से इस बारे में कई बार शिकायत भी की गयी मगर फिर कोई नहीं चेत रहा है। लोगों का कहना है कि अगर यही चलता रहा तो मुसाफिरखाना में हालत बहुत खराब हो जायेगी। मालूम हो कि गत दिवस ही यहां एक दिन में 18 कोरोना केस मिले हैं।
अमेठी के मुसाफिरखाना में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां
