पायथन, डिजिटल मार्केटिंग, व वेब डेवलपमेंट छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय: इंटर्नशाला ट्रेनिंग्स

डेस्क। इंटर्नशाला की ई-लर्निंग शाखा, इंटर्नशाला ट्रेनिंग्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट साझा की जो भारतीय छात्रों द्वारा 2020 में सीखी गई प्रमुख स्किल्स को दर्शाती है। यह स्किल्स छात्रों ने खुद को 2021 के करियर अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए सीखीं। बेहतर जॉब्स पाने और बदलते कार्य क्षेत्र के माहौल में फिट होने के लिए, कुल एनरोलमेंट्स में से 26फीसदी ने प्रोग्रामिंग विथ पायथन ट्रेनिंग में एनरोल किया, 23 ने डिजिटल मार्केटिंग में, और 22फीसदी छात्रों ने वेब डेवलपमेंट ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित किया। एथिकल हैकिंग और मशीन लर्निंग ट्रेनिंग भी क्रमश: 15फीसदी और 14फीसदी एनरोलमेंट के साथ छात्रों में लोकप्रिय रहीं।
ट्रांसफरेबल स्किल्स, जिन्हें रिमोट वर्किंग में अप्लाई किया जा सकता है, की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते, टेक्निकल कोर्सेज़ और डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय स्किल्स बन गई हैं। डिजिटल मार्केटिंग और वेब डेवलपमेंट व मोबाइल ऐप डेवलपमेंट 39फीसदी और 16फीसदी शेयर के साथ, इंटन्र्स और फ्रेशर कर्मचारी हायर करने वाले नियोक्ताओं के बीच टॉप प्रोफ़ाइल रहीं। डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, और सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन जैसे प्रोफाइल्स के लिए 1 लाख से अधिक इंटर्नशिप और जॉब्स पोस्ट किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, 1.2 लाख से अधिक छात्रों ने इंटर्नशिप और नौकरी के अवसरों के लिए अप्लाई करते समय अपने रिज्यूमे में पायथन स्किल का उल्लेख किया। इसका मुख्य कारण यह है कि पाइथन एक वर्सटाइल, आसानी से सीखने लायक, हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिस में भारी संख्या में वर्क-फ्रॉम-होम जॉब्स के अवसर है। पाइथन स्किल कई इंडस्ट्रीज़ जैसे वेब डेवलपमेंट, गेम डेवलपमेंट, साइंटिफिक और न्यूमेरिक एप्लिकेशन्स, आर्टिफीशिअल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, और वेब स्क्रैपिंग में यूज़ की जाती है।
रिपोर्ट में एक अन्य महत्वपूर्ण बात यह सामने आयी है के ऑनलाइन स्किल बेस्ड कोर्सेज़ के कुल एनरोलमेंट्स में से 66त्न एनरोलमेंट्स इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा किये गए हैं। यह दर्शाता है के स्ञ्जश्वरू के छात्र अब नॉन-टेक्निकल क्षेत्रों में भी करियर के अवसर तलाश रहे हैं।
स्किल डेवलपमेंट में ऑनलाइन ट्रेनिंग्स के योगदान पर प्रकाश डालते हुए, इंटर्नशाला के संस्थापक सर्वेश अग्रवाल ने कहा, ऑनलाइन ट्रेनिंग्स से छात्रों को नए क्षेत्र एक्स्प्लोर करने और एडवांस्ड टेक्निकल स्किल्स प्राप्त करने में मदद मिलती है। यह स्किल्स उन्हें बढ़ते रिमोट-वर्क कल्चर में, अपने घर पर रहकर सुविधाजनक रूप से, एम्प्लॉयमेंट प्राप्त करने में सहायता करती है। उन्होंने आगे कहा, “महामारी के दौरान जिन लोगों ने अपनी नौकरी खो दी, व जो लोग कार्य अनुभव के साथ अपनी स्किल्स को वेलीडेट करने के इच्छुक हैं, उन लोगों को नौकरी पाने में सहायता करने के लिए हमने एक प्लेसमेंट प्रेपरेशन प्रोग्राम भी लांच किया। हमने उन तक इंटर्नशिप और जॉब अवसरों की डिटेल्स पहुँचाई और ट्रेनिंग के टॉप परफॉर्मर्स का नाम उनके इंटर्नशिप या जॉब एप्लिकेशन्स में भी दर्शाया।”