डेस्क। कोरोना वायरस कहर के बीच नासिक के बाद अब गोवा में ऑक्सीजन लीक होने का मामला सामने आया है। दक्षिण गोवा के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं और फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। दक्षिण गोवा जिला अस्पताल (एसजीडीएच) में यह हादसा उस समय हुआ जब एक टैंकर के जरिए अस्पताल के मुख्य टैंक में ऑक्सीजन भरी जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। एसजीडीएच अस्पताल कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाया जा रहा सबसे बड़ा अस्पताल है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब एक टैंकर के जरिए अस्पताल के प्रमुख टैंक में ऑक्सीजन भरी जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि गैस लीक होने के कुछ मिनटों के भीतर ही उसे ठीक कर दिया गया।’ इस हादसे की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
गोवा में ऑक्सीजन हुई लीक: मची भगदड़
