8 नक्सलियों की कोरोना से मौत : 20 की हालत गंभीर

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक नेता से मिले पत्र से पता लगा है कि यहां लगभग सात से आठ माओवादी कैडर कोविड -19 से मर चुके हैं और लगभग 15 से 20 अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। बस्तर महानिरीक्षक सुंदरराज ने बताया कि आज बीजापुर में एक ऑपरेशन के दौरान, सीपीआई (माओवादी) के एक कैडर द्वारा एक वरिष्ठ नेता को लिखे गए एक पत्र को जब्त कर लिया गया था। पत्र में बताया गया है कि 7-8 कैडर कोविड-19 से मर चुके हैं और लगभग 15-20 अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। “उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास जानकारी है कि कुछ नक्सलियों ने कोरोना डर से कैडर छोड़ भी दिया है।”छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में 9,717 नए मामले और 199 मौतें सामने आईं। साथ ही 12,440 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है।