नई दिल्ली। पॉजिटिविटी मुहिम शुरू किए जाने को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में इसे ‘घिनौना’ बताते हुए प्रॉपेगैंडा फैलाने के लिए सरकार का साधन करार दिया है। दो मई को पांच विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद पहली बार प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया पर कुछ लिखा है।
प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया है, ‘ऐसे वक्त में जब हर कोई शोक मना रहा है और आए दिन हमारे चारों ओर त्रासदियां घट रही हैं, ऐसे में सकारात्मकता के नाम पर झूठ और प्रोपेगैंडा फैलान घिनौना काम है। पॉजिटिव रहने के लिए हमें अंधा होकर सरकार का प्रोपेगैंडा फैलाने वाला नहीं बनना चाहिए।’
पॉजिटिविटी मुहिम को पीके ने बताया घिनौना
