लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। राज्य की स्थिति में सुधार आ रहा है। 30 अप्रैल को जहां राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,10,783 थी। वहीं आज सक्रिय मामले घटकर 2,04,658 हो गए हैं। राज्य में 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38,055 नए मामले सामने आए थे। दूसरी ओर गुरुवार को 17,775 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने दी।
राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,125 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि इस दौरान 26,712 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे हैं। इस अवधि के दौरान 245986 सैंपल की जांच की गई है। वहीं 329 लोगों की मौत हुई।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में टीकाकरण चल रहा है। इस बीच योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अपना एक फैसला वापस ले लिया है। अब 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए आधार और स्थाई निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी। अब यूपी में निवास करने का कोई भी डॉक्यूमेंट देने पर टीकाकरण किया जाएगा। यूपी में अब स्थायी और अस्थायी रूप से रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण होगा।
सरकार का दावा: यूपी में कोरोना केस में आयी कमी
