चित्रकूट गोलीकांड में मुकीम काला मारा गया

चित्रकूट। जेल में हुए गोलीकांड में अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को मार डाला है। खूनी जंग के बाद पूरी जेल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मालूम हो कि पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश मुकीम काला था। फायरिंग करने वाले अंशुल दीक्षित को भी पुलिस कार्यवाही में गोली लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।