यूपी में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाया गया

लखनऊ। यूपी में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार यूपी में कोरोना और ब्लैक फंगस के संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब 24 मई तक लॉकडाउन का प्रोटोकाल लागू रहेगा। फल-सब्जी और दवाओं के अलावा राशन की भी दुकानें खुली रहेंगी।