डेस्क। अभिनेत्री राखी सावंत का अंदाज ही कुछ ऐसा ही कि वो कुछ भी करती हैं तो चर्चा में आ जाती हैं। इन दिनों पूरे देश में कोविड का कहर देखने को मिल रहा है, ऐसे में राखी भी कोविड को लेकर काफी जागरुक हैं और कोई भी अगर इससे जुड़े दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता दिखता है तो वो नाराज हो जाती हैं।
हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो सडक़ चलते लडक़ों पर भडक़ती हुई नजर आ रही हैं। राखी कुछ लडक़ों के मास्क नहीं पहनने पर नाराज दिख रही हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं- मास्क पहन, मास्क पहन… आऊं उधर.. डेढ़ शाणा मत बन। कुछ हो जाएगा… मैं कहती हूं कोरोना आ जाएगा। यार मैं सडक़ पर उतरकर सबको बोलती हूं मास्क पहनने के लिए।’
राह चलते लडक़ों पर भडक़ीं राखी सावंत
