केरल: सारे पुराने मंत्री बाहर, दामाद को मंत्री पद

डेस्क। केरल में लगातार दूसरी बार सत्ता में आए लेफ्ट फ्रंट की पिनराई विजयन सरकार ने नई कैबिनेट के गठन में सभी को चौंका दिया है। सीएम पिनराई विजयन ने अपनी नई कैबिनेट से सभी पुराने मंत्रियों को बाहर कर दिया है, जो पिछले कार्यकाल में उनकी टीम का हिस्सा थे। इन मंत्रियों में सबसे बड़ा नाम केके शैलजा का है, जो राज्य में कोरोना संकट से निपटने में अपने कामों के लिए चर्चित हुई थीं। इस तरह से देखें तो सीएम पिनराई विजयन को छोडक़र इस बार पूरी तरह से नई सरकार का गठन किया गया है। नए मंत्रियों की बात करें तो सबसे ज्यादा चर्चा पिनराई विजनय के दामाद पीए मोहम्मद रियास की हो रही है। इसके अलावा पार्टी सीपीएम के सचिव ए. विजयराघवन की पत्नी आर. बिंदु को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। पिनराई विजयन की टीम में आर बिंदु और वीना जॉर्ज के तौर पर दो महिला मंत्रियों को भी जगह मिली है। इसके अलावा एमवी गोविंदन, पी. राजीव, केएन बालगोपाल, वी. सिवानकुट्टी, वीएन वासावन, साजी चेरियन, वी. अब्दुल रहमान को शामिल किया गया है। वहीं पूर्व लोकसभा सांसद एमबी राजेश को विधानसभा स्पीकर के तौर पर चुना गया है।