मानसून से पहले शहर के नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के नगर आयुक्त ने दिए आदेश

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। 15 जून तक शहर के समस्त नालों की सफाई साथ ही जलभराव समस्या का समाधान प्राथमिकता पर युद्ध स्तर पर किए जाने के नगर आयुक्त ने आदेश दिए। मंगलवार को नगर आयुक्त द्वारा पांचों जोनों के नगर स्वास्थ्य अधिकारी को बैठक के दौरान आदेशित किया गया कि शहर के छोटे एवं बड़े समस्त नालों की सफाई व्यवस्था 15 जून 2021 तक दूरस्त की जानी है ताकि मानसून से पहले नालों की उचित सफाई की जा सके जिससे जलभराव की स्थिति पैदा ना हो। महापौर के निर्देश के क्रम में शहर वासियों को जलभराव की समस्या से मुक्त करने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा जीएम जल को संयुक्त रुप से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नालो की इस प्रकार सफाई कराई जानी है ताकि नालों में पानी बहने में किसी प्रकार की रुकावट ना हो साथ ही जलकल विभाग द्वारा शहर मे जलभराव के स्थानों पर उचित व्यवस्था उपकरणों के माध्यम से कराई जानी है। शहर के समस्त नालों की सफाई हेतु कार्य योजना तैयार की गई है और उसी कार्य योजना के अनुसार शीघ्र ही नालों की सफाई व्यवस्था शुरू की जाएगी जिस के क्रम में कुछ नालों की सफाई पहले से ही जारी है तथा अन्य नाली जिनकी सफाई होनी है उनको भी बेहतर योजना के अंतर्गत तकनीकी उपकरणों के माध्यम से साफ किया जाएगा। सिटी जोन के अंतर्गत 97,मोहन नगर जोन में 118,कवि नगर जोन में 92,वसुंधरा जोन में 151 तथा विजय नगर जोन में 67 छोटे व बड़े नालों की सफाई वृहद स्तर पर मानसून से पहले कराना प्रारंभ किया जा रहा है। सिटी जोन के बड़े नालों में कैला चौक से जस्सीपुरा होते हुए एमएमजी अस्पताल तक,पीएसी चौक से साईं उपवन तक,डासना गेट से जटवाड़ा होते हुए गीता संजय पार्क तक,पटेल नगर से उदल नगर तक व अन्य कई नाले साफ किए जाएंगे। मोहन नगर जोन के अंतर्गत करहेड़ा राजीव कॉलोनी,श्याम पार्क,करण गेट चौकी,लोहिया पार्क,शिव चौक, शालीमार गार्डन,तुलसी निकेतन भोपुरा,जनकपुरी,पसोंडा चौक कब्रिस्तान,बढ़ाना मार्केट,शहीद नगर, पसोंडा चांद मस्जिद,नीलमणि कॉलोनी हिंडन व अन्य कई नाले सम्मिलित किए है। कवि नगर जोन के अंतर्गत हापुर चुंगी से हरसांव,श्यामा मुखर्जी पार्क, दौलतपुरा,रजापुर फ्लाईओवर,मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया,लाल कुआं, राजनगर,सरस्वती स्कूल शास्त्री नगर, हापुर चुंगी फकीरा चौक,चिरंजीव विहार व अन्य कई नाले सम्मिलित किए गए हैं। वसुंधरा जोन के अंतर्गत अग्रवाल स्वीट बृज विहार नाले तक,प्रहलाद गढ़ी चौक,पासपोर्ट ऑफिस, महाराजपुर,न्याय खंड सेकंड, कानावनी पुलिया,रामप्रस्थ कॉलोनी से चंद्र नगर चौक महाराज पुर गांव छोटी मस्जिद जैन मार्बल साहिबाबाद काली मंदिर सेंट्रल मार्केट कमल ढाबा डेंटल स्कूल झंडापुर सम्राट चौक से पिंटू की दुकान तक सेक्टर 4 जीडीए मार्केट ब्रिज विहार कॉलोनी व अन्य कई नालों को सफाई हेतु सम्मिलित किया गया है। विजयनगर के अंतर्गत गौशाला मिलिट्री ग्राउंड कार्बन फैक्ट्री रेलवे लाइन से एबीएस कॉलेज क्रॉसिंग पुलिया तक सम्राट चौक से महाराज बैंड तक,वृद्धा आश्रम की पुलिया से वर्तमान पार्षद के ऑफिस तक, अंबेडकर पुलिस चौकी निगम की पानी की टंकी से डी ब्लॉक के कोने तक,कैप्टन गैस एजेंसी सेन बिहार मिर्जापुर चरण सिंह कॉलोनी, माधवपुरा शौचालय भीम नगर व अन्य वार्ड के नालों को सफाई हेतु सम्मिलित किया गया है।