ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर में 3 की मौत

प्रतापगढ़। जिले में एक सडक़ हादसे में स्कार्पियो सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। लालगंज कोतवाली के लीलापुर बाजार के पास हुए हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कार्पियो में पांच युवक सवार थे। कार चालक को झपकी आने के चलते हादसा होने की आशंका जतायी जा रही है।