कोरोना कहर: दक्षिण के राज्यों ने बढ़ायी टेंशन

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की कुछ राज्यों में स्थिति चिंताजनक है। अब दक्षिण के राज्यों में ऑक्सीजन की मांग बढऩे लगी है। इस मामले से परिचित अधिकारियों ने कहा कि केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और असम को मेडिकल ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ गया है। इनमें से कुछ राज्यों में कोरोनो वायरस बीमारी (कोविड -19) के मामलों में वृद्धि हुई है। ऑल इंडिया इंडस्ट्रियल गैस मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष साकेत टीकू ने पुष्टि की कि राज्यों से ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है क्योंकि वहां भी मामले बढ़े हैं। टीकू ने कहा “राज्यों में ऑक्सीजन की मांग पिछले साल मार्च में 850 मीट्रिक टन से बढक़र सितंबर 2020 में लगभग 3,000 मीट्रिक टन हो गई। अब प्रति दिन लगभग 9,000 मीट्रिक टन की बिक्री हो रही है। ये अनुमानित आंकड़े हैं। लेकिन अब कोई कमी नहीं है और मांग पूरी की जा रही है।
नाम नहीं छापने की शर्त पर बात करने वाले एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, राज्य के लिए पर्याप्त चिकित्सा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए केरल में बफर स्टॉक पिछले दो दिनों में बढ़ा दिया गया है। एआईआईजीएमए ने कहा कि तमिलनाडु को मोडिकल ऑक्सीजन आवंटन अप्रैल में 220 मीट्रिक टन (एमटी) से बढ़ गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य को प्रतिदिन 650-700 मीट्रिक टन की आपूर्ति की जा रही है। केरल में, पिछले महीने आवंटन 99 मीट्रिक टन था, और दैनिक आपूर्ति अब लगभग 400 मीट्रिक टन है। ओडिशा और असम में अब क्रमश: लगभग 150-160 मीट्रिक टन और 90-100 मीट्रिक टन की खपत कर रहे हैं।