सुलतानपुर। जिले में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। तीन मरीजों में इसके प्रारंभिक लक्षण मिले हैं, इनमें एक मरीज को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। दो को एल-टू हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।
एल-वन हॉस्पिटल में भर्ती तीन मरीजों की आंखों में अंधेरा होने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया, तत्काल उन मरीजों की जांच की गई, जांच में एक मरीज में ब्लैक फंगस पाया गया जबकि दो अन्य मरीजों में नही पाया गया। एहतियात के तौर पर दोनों को मरीजों को एल-वन हॉस्पिटल से कोविड-19 के एल-टू हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। जिलाधिकारी सुलतानपुर रवीश गुप्ता ने कहा कि तीन लोगों में लक्षण लग रहे थे। कोरोना स्पेशलिस्ट डा.गोपाल ने चेक किया तो एक में संभावना अधिक लगी। उन्हें बेटर डायग्नोस्टिक और उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। डीएम ने कहाकि ब्लैक फंगस जिसे म्यूकोरमाइकोसिस कहते हैं उसको लेकर के दोनों अस्पतालों में सचेत कर दिया गया है टीमों को। डीएम ने कहा कि एक तो इसका इम्यूनिटी के साथ इसका इशू है दूसरे हाइजीन इशू है। हाइजीन इशू का हमे ख्याल रखना पड़ेगा। जैसे की कुछ निर्देश अभी दे दिए गए हैं। जो भी हमारे वेंटिलेटर के, ऑक्सीजन सिलिंडर को केवल और केवल संलयन से भरेंगे। टैप वाटर से भरने से मना कर दिया गया है।
सुलतानपुर में ब्लैक फंगस की एंट्री: तीन मरीज मिले
