मानसून से पहले नगर निगम ने पांचों जोनों में की तैयारी

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। डॉ अनुज कुमार सिंह उद्यान प्रभारी द्वारा महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के निर्देश के क्रम में शहर के हेड मालियों को चैन सॉ मशीन उपलब्ध कराई गई। डॉ अनुज द्वारा बताया गया कि मानसून या अन्य परिस्थिति में पेड़ों की टहनियां टूट कर कई बार सडक़ों पर भी गिर जाती हैं तो उनको आसानी से काटने के लिए 20 चैनसॉ मशीनों को पांचों जोनों के हेड मालियों को सौंपा गया है। सामान्य परिस्थितियों में भी माली उनका उपयोग कर शहर वासियों को सुविधाएं उपलब्ध करा पाएंगे। कुछ चैनसा मशीनें पेट्रोल तथा कुछ इलेक्ट्रिक द्वारा चालित है तथा इन्हें आवश्यकतानुसार इस्तेमाल में लाया जाएगा। मानसून के दौरान सडक़ों पर कई बार कुछ टहनियां तेज हवा के कारण गिर जाती हैं जिससे आवागमन में भी शहर निवासियों को बाधा होती है जिस के क्रम में चैन सॉ मशीन के द्वारा उस बाधा का समाधान किया जा सकता है। पांचों जोन के माली को मशीन का सदुपयोग करने हेतु एक ट्रेनिंग भी दी गई है ताकि वह अपने सहयोगी मालियों को मशीन का सही इस्तेमाल भी समझा सकें। गाजियाबाद नगर निगम के पार्षदों के द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं के समाधान के लिए इस मशीन का वितरण किया गया है ताकि क्षेत्र में इस प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न न हो साथ ही हेड मालियों को उद्यान विभाग प्रभारी व अपने क्षेत्र के पार्षदों के नेतृत्व में इन मशीनों का उपयोग करने के लिए आदेशित किया गया है।