दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री हर दिल अजीज राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धासुमन अर्पित करके व गाँवों की मज़दूर-गरीब बस्तियों में मास्क, सैनेटाइिजर व साबुन आदि वितरित करकें तथा कोरोना महामारी से बचने के उपायों को लोगों को समझाकर राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के नेता व वरिष्ठ ब्राह्मण समाज सेवी गौरव दत्त शर्मा व अमर सिंह राठौर के नेतृत्व में मनायीं गयीं।
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के घटक दल सेवा दल के वरिष्ठ नेता व क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मंत्री व प्रवक्ता अमर सिंह राठौर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री जनमानस के प्रिय राजीव गांधी ने देश में सर्वप्रथम आईटी क्रांति लाने की पहल की तथा युवाओं की ताकत पहचानी। पहली बार 18 वर्ष की उम्र में युवाओं को वोटिंग का हक दिया। देश में ग्राम विकास हेतु पंचायती राज व्यवस्था लागू की। देश और समाज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। जिला कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ नेता गौरव दत्त शर्मा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी ने महिलाओं को पंचायतीराज में नेतृत्व करने का अधिकार दिया है साथ ही अमर सिंह राठौर व गौरव दत्त शर्मा ने ग्रामवासियों से कोरोना नामक महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने, डबल मास्क पहनने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने व बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की।
श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में अखिलेश शर्मा,पुष्पा,सुषमा जमदग्नि, देवेंद्र दत्त,अनुराग सोनू,एडवोकेट आदित्य शर्मा,मयंक,शिवांश गोलू, बृजेश,गिरीश,हैप्पी,राजीव किराना स्टोर आदि समर्पित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस सेवा दल ने पुण्यतिथि पर पूर्व पीएम राजीव गांधी को किया नमन
