कोरोना टेस्ट: देश में अब तक 33 करोड़ की टेस्टिंग

नई दिल्ली। देश ने कोरोनो स होने वाली मौतों में तीन लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 4,454 लोगों की कोविड -19 से मौत हो गई जिसके बाद भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 303,720 तक पहुंच गई है। जिसके बाद भारत दुनिया का ऐसा तीसरा देश बन गया है जिसमें कोरोना से सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। बता दें कि पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर ब्राजील हैं जहां कोरोना से सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। इसके अलावा कोरोना को मात देने के लिए टेस्टिंग भी जारी है, अब तक 33 करोड़ से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।पिछले कुछ दिनों में भारत में हर रोज कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4000 के आसपास हो गया है, यहां तक कि कई दिनों में मरने वालों की संख्या इसके पार भी चली गई है। रूश॥स्नङ्ख के आंकड़ों के मुताबिक 19 मई को 24 घंटों में 4,529 मौते हुईं। महामारी की शुरुआत के बाद से यह दुनिया में कहीं भी एक दिन में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है। इससे पहले 24 घंटे की अवधि में, 4,329 संबंधित मौतें दर्ज की गईं।