पहलवान को काला जठेड़ी से जान का खतरा

नई दिल्ली। पहलवान सुशील कुमार को गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी से खतरा बढ़ गया है। दरअसल, सागर के साथ मारपीट के दौरान उसके एक दोस्त सोनू महाल पर भी जानलेवा हमला किया गया था। सोनू महाल गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी का रिश्तेदार है। ऐसे में पुलिस सुशील की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। काला के खास लॉरेंस बिश्नोई ने कभी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने की सुपारी दे डाली थी। दबी जुबान में तो यह बात भी सामने आ रही है कि काला जठेड़ी ने पुलिस से सुशील पर हमले के बारे में कुछ कहा है, लेकिन क्राइम ब्रांच की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
काला जठेड़ी का खौफ इसलिए भी अधिक है क्योंकि वही नहीं, उसके गैंग के गैंगस्टर बड़ी शख्सियतों को मारने की सुपारी देते-लेते रहे हैं। काला के खास लॉरेंस बिश्नोई ने ही दो साल पहले अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की सुपारी संपत नेहरा को दी थी। सुपारी लेने के बाद संपत नेहरा अपने गुर्गों के साथ मुंबई पहुंच गया था। उसने सलमान खान की सिक्योरिटी की रेकी भी थी, लेकिन सुरक्षा बेहद कड़ी होने के चलते अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया था। इससे पहले कि संपत नेहरा दोबारा सलमान खान को मारने की कोशिश करता, हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया था। संपत को सुपारी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान का डॉन है।