गृह मंत्रालय की राज्यों को सलाह: 30 जून तक जारी रखें लॉकडाउन

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि अभी कोरोना के हालात को देखते हुए 30 जून से पहले लॉकडाउन खत्म करना उचित नहीं होगा। केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कटेंटमेंट जोन और अन्य स्थानों पर जारी सख्ती को अभी जारी रखना होगा।