बोले कमलनाथ: भारत महान नहीं, बदनाम है

डेस्क। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब कहा है कि भारत महान नहीं, बदनाम है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों पर सभी देशों ने बैन लगा दिया है। उन्होंने इसके लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, ”मैं तो कह रहा हूं भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते हैं। मैंने तो उस दिन कहा था उज्जैन में कि जो टैक्सी चलाते हैं अपने देश के लोग बाहर, मुझे तो किसी ने न्यूयॉर्क से फोन किया कि यहां जो भारत के लोग टैक्सी चलाते हैं, उनकी टैक्सी में कोई बैठने को तैयार नहीं है। ऐसा बदनाम किया आपने (मोदी) देश को।