टीकाकरण केंद्र बदले जाने से लाइनपार क्षेत्र के लोग परेशान

साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन एरिया में वैक्सीनेशन सेंटर के बदले जाने से के लोगों को टीके लगवाने के लिए खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है । यहां लोगों को वैक्सीन मिल नहीं पा रही है । स्थानीय नागरिकों के अनुसार पहले वार्ड नंबर 27 में टीकाकरण का कार्य हो रहा था। अब इसके बदले जाने से यहां के लोगों को टीका लगवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस संदर्भ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तथा शांति नगर जल निगम रोड उद्योग व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भी शासन को पत्र लिखा गया है । बताया जाता है कि जल निगम रोड वार्ड नंबर 27 में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का कार्य चलाया जा रहा था । टीकाकरण केंद्र में सभी समीपवर्ती इलाकों जैसे सैन विहार,डूंडाहेड़ा, शांति नगर, महाराणा विहार, गिरीश एंक्लेव, बिहारीपुरा, सुदामापुरी, महारानी लक्ष्मी बाई कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी आदि से लोग टीकाकरण के लिए आ रहे थे । परंतु कुछ दिन पूर्व इस वैक्सीनेशन सेंटर के शिफ्ट किए जाने से लगभग 50000 की आबादी वाले इस क्षेत्र की जनता को अब टीके लगवाने से वंचित होना पड़ रहा है ।