सेंट्रल विस्टा को लेकर हरदीप पुरी की सफाई

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को सरकार के सेंट्रल विस्टा को लेकर विपक्ष के हमलों का जवाब दिया। पुरी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि इस परियोजना को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। कुछ महीनों से एक झूठी कहानी बनाई जा रही है।केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इसे वैनेटी प्रोजेक्ट बताया गया है यानी इसकी जरूरत नहीं है।
पुरी ने कहा कि सेंट्रल विस्टा अगले ढाई तीन सौ बरस के लिए है। वर्तमान संसद भवन सौ बरस पुराना हो चुका है। हेरिटेज बिल्डिंग हैं ये सब, इन्हें बिल्कुल डिस्टर्ब नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू और संसद भवन ये दो अलग अलग प्रॉजेक्ट हैं और इसकी जल्दी इसलिए कर रहे हैं कि भारत की 75वीं जयंती हम नए संसद भवन में करना चाहते हैं।