डेस्क। आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए मामले घट जरूर रहे हैं लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आए बयान के मुताबिक, अब राज्य में जारी कफ्र्यू को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आंध्र प्रदेश में 5 मई से कोरोना कफ्र्यू लगाए जाने का ऐलान किया गया था। राज्य में हर दिन दोपहर 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक के लिए यह कफ्र्यू लागू रहता है।
आंध्र प्रदेश में 10 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
