जयपुर। राजस्थान में कई जगह कूड़ेदान में कोरोना के टीके मिलने की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अशोक गहलोत सरकार को खत लिखकर मामले की जांच करने को कहा है। इसके अलावा वैक्सीन की बर्बादी रोकने की सलाह दी गई है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य के मुख्यमंत्री कई बार टीकों की कमी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं।
एक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्थान में बूंदी सहित 8 जिलों में 35 सेंटर्स पर कचरे में मिली 500 वॉयल में 2500 से ज्यादा डोज मिली हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के नाम रलेटर लिखा है। हर्षवर्धन ने कूड़े में टीके मिलने की खबर का जिक्र करते हुए कहा है कि राज्य के हर जिले में वैक्सीन की बर्बादी राष्ट्रीय औसत 1 फीसदी से अधिक है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी के मुद्दे को प्राथमिकता के साथ देखा जाए।
राजस्थान में कूड़ेदान में टीका: स्वास्थ्य मंत्री नाराज
