बीजेपी संगठन से बोले मंत्री: हमारी कोई सुनता ही नहीं

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने यूपी सरकार के मंत्रियों को विभागीय कामकाज में सुधार करने के साथ ही विधानसभा चुनावों के मद्देनजऱ कल्याणकारी योजनाओं पर संजीदगी से अमल की नसीहत दी। सूत्रों के मुताबिक कुछ मंत्रियों ने उनके सामने अपना दुखड़ा भी रखा और अधिकारियों के सामने अपनी लाचारी जताई। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने और उसका सही तरीके से प्रचार-प्रसार करने को कहा।
बीएल संतोष ने सोमवार और मंगलवार को लखनऊ में थे। यहां उन्होंने दोनों डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा और केशव मौर्य से अलग-अलग अकेले में मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि दोनों ही डिप्टी सीएम से संगठन को मजबूत करने और पार्टी द्वारा दिए गए सेवा कार्यों में जुटने को कहा गया। उन्हें संगठन के ज्यादा से ज्यादा गांवों और जिलों में प्रवास कर सरकार के कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने को कहा गया। उन्हें मिशन-2022 में पार्टी की प्रचंड जीत के लिए फिर से जुट जाने के निर्देश दिए।