गाजियाबाद। 2010 बैच के तेजतर्रार अधिकारी राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद के नए जिलाधिकारी का पदभार सौंपा गया है। जनपद के पूर्व डीएम अजय शंकर पांडे को पदोन्नत कर झांसी का नया कमिश्नर बनाया गया है। नवनियुक्त जिलाधिकारी इससे पूर्व गाजियाबाद जनपद के सिटी मजिस्ट्रेट के पद को सुशोभित कर चुके हैं । इसके अलावा उन्हें नगर आयुक्त के रूप में गाजियाबाद नगर निगम में कार्य करने का अवसर भी मिल चुका है। कुल मिलाकर श्री सिंह गाजियाबाद के जनमानस तथा यहां की वास्तविक समस्याओं से भलीभांति परिचित है जिसके कारण यह आशा की जा रही है कि बतौर जिलाधिकारी वह बखूबी अपने दायित्वों को निभाने में सक्षम होंगे।
राकेश सिंह बने गाजियाबाद के नए जिलाधिकारी
