डेस्क। केंद्र सरकार ने एक बार फिर कोरोना को लेकर चेतावनी जारी की है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि अगर अगर लोग वैसे ही करने लगे जैसे कि वे दिसंबर, जनवरी में कर रहे थे, तो एक बार फिर से मुश्किल फेज आ सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार, सात मई को आए दूसरी लहर के पीक की तुलना में अब सामने आ रहे दैनिक मामलों में 68 फीसदी की गिरावट है। तकरीबन 377 जिलों में पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी से भी कम है और सिर्फ 257 जिले ही हैं, जहां पर रोजाना 100 से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। डॉ. वीके पॉल ने कहा, यह अपने आप से नहीं हो रहा है। कोई भीड़ नहीं है… यह कीमत हमने चुकाई है। हमने वायरस को ट्रैवल करना मुश्किल बना दिया है। लेकिन हमें यह याद रखना होगा कि जब पीक कम हो रहा होता है तो हम फिर से वही करना शुरू कर देंगे जो जनवरी में कर रहे थे, तो पीक फिर से वापस आ सकता है। यह मैथमेटिकली रूप से मान्य है और सामान्य ज्ञान से भी मान्य है।”उन्होंने आगे कहा, ”अगर हम अचानक जनवरी, फरवरी की स्थिति में वापस जाते हैं, तो अगली लहर तेज होगी और तेजी से अपने चरम पर पहुंचेगी। लेकिन अगर हम कोविड के उचित व्यवहार को बनाए रखते हैं, तो लहर छोटी होगी और नहीं भी आ सकती है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके पहले ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका हो।”
केन्द्र की चेतावनी: आयेगी कोरोना की तीसरी लहर, रहें सावधान
