डेस्क। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 14 जून तक राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया। राज्य के टॉप अधिकारियों संग बैठक के करने के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि, इसस दौरान कफ्र्यू के नियमों में थोड़ी छूट भी दी गई है।
तमिलनाडु में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
