बेलगाम पेट्रोल-डीजल के दाम: आम आदमी बेदम

डेस्क। सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार, 07 जून को भी पेट्रोल-डीजल ने आम आदमी को झटका दिया है। देशभर के विभिन्न शहरों में आज पेट्रोल का भाव 24-28 पैसे और डीजल का भाव 26-28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 28 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 95.31 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि डीज़ल का भाव 27 पैसे प्रति लीटर बढक़र 86.22 रुपये प्रति लीटर पर है। भारत में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 105 रुपये के पार बिक रहा है. जबकि, यहां डीज़ल भी जल्द ही शतक मारने वाला है। आज यहां डीज़ल का भाव 98 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।