कांग्रेस का योगी पर हमला: कुपोषण से बच्चों को बचाने में असफल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार की कुपोषण संकट से बच्चों को बचाने की नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के अंदर बच्चों मे सवार्धिक 46: कुपोषण से उत्तर प्रदेश के बच्चों का ग्रसित होना यह साबित करता है।की उसका पोषण मिशन पूरी तरह कागजो पर है जमीनी सच्चाई से उसका कोई लेना देना नही है।उन्होने कहा कि 6 माह से 6 वर्षों तक के बच्चों में कुपोषण की 46:दर से यह समझा जा सकता है कि सरकार का पोषण मिशन पूरी तरह भ्ष्र्टाचार का शिकार हो चुका है जिसके कारण प्रतिदिन लगभग 700 बच्चे असमय सरकारी लापरवाही के चलते मौत के मुह में जा रहे है और सरकार अपने गाल बजाने में मस्त है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ताजा आंकड़े दिल की धडक़नों को बढाने के लिये पर्याप्त है कि शिशु मृत्यु दर में उत्तर प्रदेश देश मे पहले पायदान पर खड़ा होकर विकास की गाथा की झूठी कहानी बता रहा है जबकि जमीनी सच यह है कि कुपोषण के चलते हर 10 में 4 बच्चे गम्भीर रूप से अतिकुपोषित है,जिसके कारण उनके शारीरिक विकास में भी बाधा आती है जबकि इस समस्या से निपटने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार कुपोषण से लडऩे के लिये जच्चा व बच्चे के लिये समग्र योजना के लिये महिला बाल विकाश व पुष्टाहार विभाग को भारी भरकम रकम बजट में आवंटित करने के बाद भी यह समस्या उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है,प्रश्न करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर इसके लिये कौन जिम्मेदार है?उन्होंने कहा कि कुपोषण जैसी गम्भीर समस्या को हल्के में लेकर आवंटित बजट का दुरुपयोग किया जाना समस्या को अतिगम्भीर बनाने में राज्य सरकार की भ्ष्र्टाचार को संरक्षण देने वाली अनीति की महत्वपूर्ण भूमिका से कौन इनकार कर सकता है।