इटावा रैली प्रकरण: 7 पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड

इटावा। यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता धर्मेंद्र यादव की हूटर रैली निकालने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए इटावा के पुलिस उपाधीक्षक को पदमुक्त करते हुए सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि चार जून को इटावा जेल से रिहा हुये गैंगस्टर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने पांच जून को इटावा जेल के बाहर से बड़ी संख्या में वाहनों के साथ हूटर रैली निकालनी थी। इसी मामले में इटावा पुलिस ने अब तक एक थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबत करते हुए पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह को हटा दिया।