सुधीर लुणावत। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ ‘इस्कॉन’ के संस्थापक भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद की 125 वीं जन्मजयंती के अवसर पर भारत सरकार 125 रुपये मूल्यवर्ग का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है। सिक्को का संग्रह और अध्ययन करने वाले बीकानेर के के अनुसार भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद के 125 रुपये के सिक्के से पहले भी देश मे 7 बार 125 रुपये के स्मारक सिक्के जारी हो चुके है। सुधीर के अनुसार भारत सरकार की कोलकता टक्साल द्वारा बनाये जाने वाले 35 ग्राम वजन के इस सिक्के में अन्य धातुओं के साथ 50फीसदी चाँदी का मिश्रण भी होगा। सुधीर के अनुसार आज विश्व भर में इस्कॉन के आठ सौ से ज्यादा केंद्र, मंदिर, गुरुकुल एवं अस्पताल आदि प्रभुपाद की दूरदर्शिता और अद्वितीय प्रबंधन क्षमता के जीते जागते साक्ष्य हैं। यह 125 रुपये का सिक्का कभी प्रचलन में नही आएगा इसी वर्ष सितंबर में जारी होने वाला यह 125 रुपये का सिक्का एक संग्रहणीय वस्तु की तरह अपने अंकित मूल्य से कई गुना अधिक प्रीमियम पर बिक्री होगा। इसकी अनुमानित कीमत 3000 रुपये के आस पास होगी।
इस्कॉन के संस्थापक पर जारी होगा 125 का सिक्का
