डेस्क। राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की पाबंदियों में और ढील दिए जाने के एक दिन बाद ही कोरोना संक्रमण के ग्राफ में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में महज 131 नए मामले सामने आए और 16 मरीज जिंदगी की जंग हार गए। अब संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गई है। दिल्ली में इससे पहले इस साल 22 फरवरी को कोरोना के 128 मामले सामने आए थे। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है, तब कोविड-19 के कारण यहां 15 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नए मामले सामने आए तथा 16 मरीजों की मौत हो गई। यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गई है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना केस में भारी गिरावट
