अयोध्या जमीन मामला: ट्रस्ट ने पीएमओ को भेजी रिपोर्ट

अयोध्या। जमीन खरीद विवाद पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में जमीन खरीद में घोटाले के संबंध में लगाए जा रहे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एक दिन पूर्व राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के सामने भी इस विवाद के बारे में विस्तार से पक्ष रखा गया है। ट्रस्ट की ओर से अपनी रिपोर्ट में बताया गया है कि जमीन की खरीद में सभी नियमों का पालन हुआ है। किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं हुई है। राजनीतिक कारणों से कुछ लोग जमीन खरीद के माध्यम से ट्रस्ट को विवाद से जोडऩे की कोशिश कर रहे हैं। ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि जो जमीन ली गयी है वह प्राइम लोकेशन पर है और जमीन की कीमत 1423 रुपये प्रति वर्गफुट है। यह कीमत आसपास के इलाके की जमीनों के मौजूदा दाम से काफी कम है। सभी भुगतान सीधे खाते में किए गए हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सपा नेताओं की ओर से मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। कहा गया कि उस जमीन का पहले दो करोड़ में बैनामा हुआ उसके दस मिनट बाद ट्रस्ट को 18 करोड़ में रजिस्ट्री की गई।