यूपी में सैमसंग बनाएगी 12 करोड़ मोबाइल

लखनऊ। देश में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन सेट व डिस्प्ले यूनिट बनाने वाली सैमसंग कंपनी अपनी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता बढ़ाएगी। कंपनी अब 9 करोड़ मोबाइल सेट के बजाय 12 करोड़ सेट बनाएगी। सैमसंग यूनिट की क्षमता बढऩे से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में सैमसंग के अधिकारियों से मुलाकात में इस योजना को मंजूरी दे दी। इसके तहत कंपनी अपने नोएडा प्लांट का विस्तार करेगी। कंपनी की योजना इस प्लांट से हर महीने 30 लाख डिस्प्ले इकाइयों के निर्माण की भी है। इन डिस्प्ले का उपयोग मोबाइल सेट, लैपटाप, आईपैड, टैबलेट आदि में किया जाता है। कंपनी ने इसका उत्पादन शुरू भी कर दिया है। वर्ष 2019 में डिस्प्ले मैन्यूफैक्चरिंग इकाई का निर्माण शुरु हुआ था। दो वर्ष से भी कम समय में अप्रैल 2021 में इसका कार्य पूरा हो गया।
असल में सैमसंग की डिस्प्ले यूनिट पहले चीन में लगी थी। मगर कोविड महामारी के बाद कई कंपनियों ने चीन छोडक़र भारत में आने का फैसला किया। जिसमें सैमसंग की डिस्प्ले यूनिट और जर्मनी की फुटवियर कंपनी शामिल है। सैमसंग ने अपनी डिस्प्ले यूनिट नोएडा में लगाई, वहीं जर्मन फुटवियर कंपनी ने आगरा में यूनिट लगाकर उत्पादन शुरू कर दिया है। वियतनाम और दक्षिण कोरिया के बाद अब दुनिया में सैमसंग की तीसरी यूनिट नोएडा की डिस्प्ले यूनिट है। सैमसंग की डिस्प्ले यूनिट से 3000 लोगों को रोजगार मिला है। सैमसंग यूनिट की क्षमता बढऩे से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। सैमसंग ने 2019 में नोएडा में अपनी सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की थी। दोनों इकाइयों में कंपनी ने 10 हजार करोड़ का निवेश किया है।