जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को ट्विटर ने बताया दूसरा देश: बवाल

डेस्क। देश के नए आईटी रूल्स को मानने में आनाकानी करने वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने अपने वेबसाइट के करियर सेक्शन में यह गलत दिखाया है। ‘ट्विप लाइफ’ सेक्शन में दिख रहे नक्शे में जम्मू और कश्मीर को अलग देश दिखाया गया है तो लेह को चीन का हिस्सा बताया गया है। ट्विटर ने यह गलती ऐसे समय पर की है जबकि भारत के आईटी कानून को लेकर उसका सरकार से तकरार चल रहा है और हाल ही में भारत के आईटी व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर हैंडल एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था। माना जा रहा है कि सरकार आने वाले दिनों में ट्विटर पर सख्त कार्रवाई कर सकती है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट को हाल ही में नाइजीरिया में इसी तरह की गतिविधियों की वजह से बैन किया गया है।