दिल्ली में बिजली खपत ने बनाया रिकार्ड

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बिजली की सर्वाधिक मांग 7,000 मेगावाट को पार कर गई जो इस मौसम का अब तक का सबसे उच्च स्तर है। शहर में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और इसके साथ ही लोगों को लू का सामना करना पड़ा।
दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 7,026 मेगावाट तक पहुंच गई। इस मौसम में सर्वाधिक मांग का इससे पहले का रिकॉर्ड 6,921 मेगावाट एक दिन पहले ही बुधवार को दर्ज किया गया था। बिजली अधिकारियों ने बताया कि इस साल दिल्ली में सर्वाधिक मांग का रिकॉर्ड पिछले साल के रिकॉर्ड 6,314 मेगावाट को पार कर चुका है। पिछले साल 23, 24, 28, 29, 30 जून को यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। बिजली विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वितरण कंपनियां- बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने अपने इलाकों में सर्वाधिक मांग क्रमश: 2,933 और 1,598 मेगावाट को सफलतापूर्वक पूरा किया। कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों और मौसम की वजह से दिल्ली में इस साल सर्वाधिक मांग का अनुमान 7000-7400 मेगावाट है। शुरुआत में यह अनुमान करीब 7,900 मेगावाट था।