मसूरी में उमड़े पर्यटक: सडक़ पर भारी जाम

देहरादून। मसूरी में पर्यटकों की ऐसी भीड़ उमड़ी की सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए। दून-मसूरी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। माल रोड बेलगाम वाहनों से बुरा हाल रहा। कोरोना की दूसरी लहर के बाद वीकेंड पर ऐसी भीड़ पहली बार देखने को मिली।
मसूरी में पर्यटकों उमडऩे से मसूरी-देहरादून मार्ग पर दोपहर के वक्त वन सुमन से लेकर किताबघर तक करीब तीन किमी तक वाहनों की कतार लगी रही। यहां तीन किमी में वाहन रेंगते रहे। माल रोड पर पिक्चर पैलेस बैरियर से लेकर स्टेट बैंक तक वाहन फंसे रहे। इस कारण पैदल चलने वालों को भी निकलने की जगह तक नहीं मिल पाई। पिक्चर पैलेस से मसूरी गल्र्स स्कूल के गेट तक भी बेतरतीब तरीके से वाहनों की लाइन लगी रही। लंढौर बाजार में भी जाम से बुरा हाल रहा। अन्य मार्गों पर लगे जाम के झाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मालरोड रोड पर दोपहर 12 बजे के करीब बिना रोक-टोक के घूम रहे मालवाहक वाहनों से सबसे ज्यादा जाम की स्थिति पैदा हुई। मालरोड पर सडक़ के किनारे नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के कारण भी मुश्किल बढ़ी। उधर, स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका द्वारा मालरोड पर नो पाकिंग जोन में खड़े वाहनों को हटाने के लिए मुनादी कर अनुरोध किया। पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि मालरोड पर नो-पाकिंग में खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थित पैदा हो रही है। पालिका की ओर से भी वाहनों के चालन काटे जा रहे हैं।