गाजियाबाद। एपेक्स हेल्थ केयर एवं रिसर्च सेंटर, राज नगर एक्सटेंशन द्वारा के एल एम एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान से एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया ।इस कैंप में कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया ।इस कैंप में सैकड़ों मरीजों ने फ्री हेल्थ चेक अप का लाभ उठाया । इस कैंप के दौरान मरीजों को कोविड-19 की प्रोटोकॉल एवं बचाव के उपाय और इलाज के बारे में भी जानकारी दी गई और विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को धोने एवं सैनिटाइजर के बारे में भी बताया गया। अस्पताल में करीब 18 से 20 गांव एवं 45 सोसाइटी के लोग राजनगर एक्सटेंशन के लोग लाभ उठाते हैं और यहां का एकमात्र अत्याधुनिक अस्पताल है जहां पर आयुष्मान भारत ष्टत्र॥स् एवं सभी ञ्जक्क्र एवं कैशलेस की सुविधा भी उपलब्ध है। इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ प्रगति त्यागी ने बताया कि अस्पताल गरीबों के लिए एक फ्री हेल्थ कार्ड “एपेक्स हेल्थ कार्ड” के नाम से लेकर आया है इसमें सभी मरीजों को इलाज ,भर्ती, ओपीडी ,दवाइयां, जाचे ,अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे इत्यादि में मिलेगी और इसके माध्यम से गरीब लोग भी स्वास्थ्य लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट कैप्टन गोपाल सिंह ने भी सभी मरीजों को कोरोना के बारे में विस्तार से बताया और और कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल के कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान डॉ राजीव त्यागी ने की तीसरी लहर की तैयारी के बारे में भी जानकारी दी। कैंप के समापन पर सभी डॉक्टर एवं स्टाफ जिन्होंने कोरोना महामारी में रात दिन अपनी जान की परवाह ना करते हुए मरीजों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया । पूरे कैंप के दौरान, डॉ प्रज्ञा, डॉ गीता शर्मा ,डॉ अक्षय जॉय, डाँ खुशबू जायल , डॉ हेमंत एवं डॉ आकाश एवं खुशबू एडमिन एचआर , मनीषा,एवं अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे ।
एपैक्स हेल्थ केयर में हेल्थ कैंप का आयोजन
