हिमाचल में पहुंच रहा है टूरिस्टों का रेला: कोरोना का भय खत्म

डेस्क। हिमाचल प्रदेश में पहुंचे टूरिस्टों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कोरोना काल में भीड़ लगाने पर इन लोगों की खूब आलोचना की जा रही है। देश अभी कोरोना की दूसरी लहर से निकला है और विशेषज्ञों ने तीसरी लहरी की तैयारी के लिए सलाह दी है कि कहीं भी भीड़ इक_ा न होने दें। लेकिन मनाली, शिमला पहुंचे लोगों में कोरोना का कोई डर ही नहीं दिखता। पहाड़ी इलाकों में बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के लोग बहुत ही आराम से टहलते हुए दिखाई दिए। ऐसा लगता है कि दूसरी लहर की मचाई तबाही लोग इतनी जल्दी भूल गए हैं। इससे पहले भारत में आई दो लहरों से यह साफ हो चुका है कि त्योहारों के सीजन में उमडऩे वाली भीड़ कोरोना की लहर को न्यौता देती हैं। ऐसे में उत्तर भारत में चल रही लू के बीच लोगों का सैलाब भीषण गर्मी से बचने के लिए शिमला, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी, मनाली, लाहौल और दूसरे पहाड़ी इलाकों में पहुंच गया है। वीडियो में देखिए किस तरह मनाली की सडक़ों पर बेफिक्र चलते लोगों में कोरोना वायरस का कोई डर नहीं हैं। इन वीडियोज को देखने के बाद ऐसे लोगों की खूब आलोचना की जा रही है और साथ ही राज्य सरकार की तैयारियों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।