मोदी कैबिनेट: सिंधिया-सोनोवाल का नाम लगभग तय

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट का विस्तार इसी हफ्ते होने की अटकलों के बीच कई नेताओं का दिल्ली आना शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में कुछ वरिष्ठ नेताओं को जगह दी जा सकती है। इनमें से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इंदौर से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। इनके अलावा पूर्व असम सीएम भी मंगलवार को राजधानी पहुंचने वाले हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले साल मार्च में कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। सिंधिया और सोनोवाल को कैबिनेट में जगह मिलने की सबसे ज्यादा संभावना जताई जा रही है। इनके अलावा जेडीयू नेता आरसीपी सिंह और लल्लन सिंह भी राजधानी दिल्ली आ रहे हैं। बता दें कि बीजेपी की सहयोगी जेडीयू को अभी तक कैबिनेट में कोई जगह नहीं मिली है। पश्चिम बंगाल से सांसद निसिथ प्रमाणिक भी कैबिनेट में जगह पा सकते हैं। हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स को मिली जानकारी के मुताबिक, वह पिछले कई दिनों से दिल्ली में ही हैं। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, नए मंत्रियों का शपथग्रहण बुधवार शाम को हो सकता है। हालांकि, राष्ट्रपति भवन से अभी तक इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।