एक्टर एजाज खान की जमानत खारिज

मुंबई। अभिनेता एजाज खान की जमानत याचिका को मुंबई की एक अदालत ने खारिज कर दिया है। उन्हें ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें गिरफ्तार किया था। ड्रग्स तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज का नाम सामने आया था। पहले बटाटा की गिरफ्तारी हुई जिसके बाद जांच एजेंसी ने एजाज से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया।