गाजियाबाद। एक सनसनीखेज मामले में मंत्रियों तथा नेताओं की आवाजें निकालकर विभिन्न विभागों में ट्रांसफर एवं पोस्टिंग हेतु अधिकारियों पर दबाव बनाने वाले दो शातिर अपराधी कवि नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के दुस्साहस की पराकाष्ठा यह है कि वे सीधे पुलिस तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कॉल करते थे। कॉल रिसीव किए जाने पर यह बदमाश किसी बड़े मंत्री अथवा नेता का नाम बताते थे जिसके कारण अधिकारियों द्वारा उनकी बातें ध्यान पूर्वक सुनी जाती थी और उन पर अमल भी किया जाता था । परंतु संदेह होने पर जब कॉल ट्रेस किया गया तो यह चौंकाने वाला मामला सामने आया। आरोपी इतने शातिर थे कि अधिकारियों को गुमराह करने के लिए फर्जी आईडी तथा नंबरों का इस्तेमाल किया करते
थे । पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ अधिकारियों के पास फोन कॉल पहुंच रहे थे। कॉलर द्वारा स्वयं को बड़ा नेता या फिर मंत्री बताया जाता था। अधिकारी भी मंत्री अथवा नेता का नाम सुनते ही सकते में आ जाते थे तथा सम्मान पूर्वक बातें किया करते थे । बातचीत के मध्य में आरोपियों द्वारा कुछ अधिकारियों पर कुछ विभागीय लोगों के ट्रांसफर तथा पोस्टिंग के लिए दबाव बनाया जाता था। इस प्रकार के कॉल कई बार आने के उपरांत अधिकारियों को जब शक हुआ तो उन्होंने इन फोन कॉल्स को ट्रेस करवाया और सब असलियत खुलकर सामने आई । 19 तथा 20 वर्षीय दोनों आरोपी मंत्रियों तथा नेताओं की आवाज की हूबहू नकल उतारते थे जिसकी वजह से अधिकारी उनके चुंगल में फंस जाया करते थे।
मंत्री की आवाज निकाल कर दबाव बनाने वाले दबोचे गये
