दिल्ली वालों को दोहरा झटका: पेट्रोल के बाद सीएनजी भी मंहगी

नई दिल्ली। दिल्ली वाले पेट्रोल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के चलते जहां पहले से ही परेशान हैं तो वहीं अब सीनएजी के दाम में हुई बढ़ोतरी से उन्हें दोहरा झटका दिया है। गुरुवार को दिल्ली में सीएनजी के दाम में 90 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। अब 8 जुलाई यानि आज से दिल्ली में सीएनजी के दाम 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 49.08 रुपये से बढ़ाकर 49.98 रुपये प्रति किलो कर दी गई है।
गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में भी आज इजाफा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 0.35 की बढ़ोत्तरी हुई है। राजधानी में आज पेट्रोल के दाम 100.56 रुपये प्रति लीटर है। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 6 महीनों में 16 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल प्रति लीटर 100 रुपए के पार हो गया है। 1 जनवरी को जहां दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रतिलीटर 83.71 रुपए थी, तो वहीं गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 100.56 रुपए प्रतिलीटर में मिल रहा है जो दिल्ली मे इतिहास में पेट्रोल के सबसे अधिक दाम हैं।