यूपी के कई जिले हुए पानी-पानी

डेस्क। यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, मेरठ सहित कई जिलों में बुधवार को मौसम एकाएक बदल गयाा। कई जिलों में जोरदार बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी।उत्तर प्रदेश में मानूसन के सक्रिय हो जाने की वजह से अगले पांच दिनों तक पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आसार बन रहे थे। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घण्टों के दौरान पूरे प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है।
मेरठ में मानसून की कहानी बाकी वर्षों से बिल्कुल अलग रही। मानसून ने मेरठ में निर्धारित समय से नौ दिन पहले दस्तक दी। एक बारिश हुई और इसके बाद मानसून निष्क्रिय हो गया। बिना बारिश मानसून मेरठ में 16 दिनों तक निष्क्रिय रहा। सामान्य से 16 दिनों की देरी के बाद मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। मंगलवार को मेरठ में छुटपुट बौछारें गिरीं। व्यापक बारिश के लिए मेरठ को अभी इंतजार करना होगा। 17 जुलाई को मेरठ में व्यापक बारिश की उम्मीद है। तब तक छुटपुट या हल्की बौछारें गिरेंगी। दिन में बादल छाए रहेंगे। तेज पुरवाई चलती रहेगी।