भारत विकास परिषद संकल्प इंदिरापुरम ग़ाजिय़ाबाद का सेवा पखवाड़ा आयोजित

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। भारत विकास परिषद के संस्थापक श्रद्धेय डा सूरज प्रकाश जी के 101 वे जन्म दिन की जयन्ती पर संकल्प शाखा ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें सभी सदस्यों एवम् दायित्व धारियों ने पूर्ण सहयोग किया । पूरे पखवाड़े में हमारी संकल्प शाखा के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर जल सेवा सहायता केंद्र का संचालन किया गया । शाखा के सदस्य श्रीमती मंजूला गुप्ता सलेक त्यागी, श्रीमती सुषमा गंगवार, श्रीमती पूजा तिवारी एवम् अभिषेक त्यागी प्रतिदिन लोगों की सेवा में रहे । कनावनी गऊशाला में गौ सेवा का कार्य सम्पन्न किया । जहां पर गायों को चारा खिलाया तथा सभी ने गौ थैरपी का भी लाभ उठाया । पार्कों, सडक़ों के किनारे, डिवाईडर पर वृक्षारोपण किया गया। जहां पर शाखा सदस्यों द्वारा दर्जनों वृक्षों का रोपण जैसे नीम, पीपल, कनेर,बेला, गुलाब, बागेन बेलिया , गुड़हल, चांदनी, सप्तऋषि , हारसिंगार, गिलोय, तुलसी आदि पौधों को लगाया गया है7 तथा वहां उपस्थित सभी महिलाओं और बच्चों को इन पौधों के बारे में जानकारी दी गई तथा उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई । अंगदान देहदान पर गोष्ठी का आयोजर्न ंह्रह्ररू पर किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता राकेश अग्रवाल एंव डॉक्टर विशाल चड्ढा थे । कामवालियो को कोरोना वैक्सीन लगवायी एवं जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया।
कोरोना काल में अपने दायित्व को बख़ूबी निभानेवाले डाक्टरों को 7जुलाई से 10 जुलाई तक उनके स्थान पर जाकर सम्मान किया गया व औषधीय पौधे भेंट किए गए।भारत विकास परिषद के संस्थापक श्रद्धेय डा सूरज प्रकाश के जन्म जयंती पर वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें डा ओमप्रकाश शर्मा ने दिवंगत सूरज प्रकाश के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को उनके जीवन से सीख लेकर समाज के भले के लिए काम करने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण वत्स ने की व संचालन अनिल जैन ने किया। अनिल भारद्वाज ने वक्ता से परिचित कराया ।श्रीमती जया श्रीवास्तव कार्यक्रम का संयोजन किया। बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । इस कार्यक्रम में डा आनन्द कुमार, प्रोफ़ेसर मार्कण्डेशवर यूनिवर्सिटी एवम् उनकी पत्नी श्रीमती कमलेश विशेष रुप से जूड़े ।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भजनगीत,लोकगीत की बच्चो व महिलाओ ने प्रस्तुती दी। सत्य प्रकाश, रविंद्र मिश्रा, नवनीत मितल, डा अभय इंद्रायण, डा सुनीता अग्रवाल , श्रीमती अनिता वत्स ,सुश्री नीरजा सक्सेना, श्रीमती ममता तिवारी ,तृप्ति त्रिपाठी ,पूनम ,सुषमा गंगवार , एवं अन्य गण मान्य व्यक्ति जुड़े । सेवा पखवाडा कार्यक्रम में सभी दायित्वधारियों ने और सदस्यों ने भाग लिया। सभी के प्रयास से सेवा पखवाड़ा प्रकल्प सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।